एफएलएन-एनएएस 2022 के तहत कक्षा तीन के बच्चों के गुणवत्ता स्तर का सर्वे 15 शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में 26 तक

भिण्ड, 23 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार एफएलएन-एनएएस 2022 के तहत कक्षा तीन के बच्चों के गुणवत्ता स्तर के सर्वे हेतु जिले के 13 शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है, यह सर्वे कार्य 26 मार्च तक चलाया जाएगा।
जिन विद्यालयों में कक्षा तीन के बच्चों के गुणवत्ता स्तर के सर्वे किए जाएंगे, उनमें विकास खण्ड लहार के प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुरा, प्राथमिक विद्यालय फरदुआ, जेपी कॉन्वेंट प्राथमिक विद्यालय काथा, अशासकीय गांधी प्राथमिक विद्यालय चौक मोहल्ला दबोह में हिन्दी विषय, विकास खण्ड भिण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हवलदार सिंह का पुरा, माध्यमिक विद्यालय कॉटनजीन क्र.एक भिण्ड, किट्स सेंट्रल अकादमी, अशासकीय पेरामाउंट पब्लिक स्कूल भिण्ड, पेराडिस पब्लिक स्कूल, अशासकीय साधना विद्या निकेतन नं.दो एवं सेंट्रल शा. उमावि भिण्ड में अंग्रेजी, विकास खण्ड मेहगांव अंतर्गत शा. उमावि कन्या मेहगांव, विकास खण्ड गोहद अंतर्गत श्री प्रा/मा दिगम्बर जैन मौ में हिन्दी, विकास खण्ड रौन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एड. दोलतपुरा सानी हिन्दी विषय एवं बंडर पब्लिक स्कूल मिहोना में अंग्रेजी विषय के गुणवत्ता स्तर का सर्वे किया जाएगा। उपरोक्त समस्त विद्यालय से 26 मार्च तक नियमित रूप से संचालित हो तथा कक्षा तीन के समस्त बच्चे शत-प्रतिशत उपस्थित रहें।