आहरण एवं संवितरण अधिकारी प्राप्त आवंटन व्यय एवं शेष बची राशि की जानकारी यथा शीघ्र भिजवाएं

भिण्ड, 23 मार्च। संयुक्त कलेक्टर आरए प्रजापति ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में शासन की ओर से आपके कार्यालय के शासकीय कार्य के कियान्वयन हेतु आपके डीडीओ कमाक में विभिन्न मदों में उपलब्ध कराए गए बजट आवंटन का नियमानुसार उपयोग वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व ही वित्तीय संहिता एवं भण्डार कम नियमों का पालन करते हुए आवश्यकतानुसार किए जाने की कार्रवाई करे और यदि उपलब्ध बजट आवंटन की आवश्यकता न हो तो उसे वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाप्ति के पूर्व ही शासन को समर्पण की कार्रवाई कर समर्पण के उचित कारण सहित अवगत कराने के लिए लिखा गया था और कहा गया था कि बजट आवंटन लैप्स होने की स्थिति निर्मितत होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त के संबंध में आपके कार्यालय को प्राप्त आवटन से आपके द्वारा आज दिनांक तक किन-किन मदों में कितनी कितनी राशि व्यय की जा चुकी है तथा कितनी राशि शेष है की जानकारी नहीं भिजवाई गई है, जानकारी यथाशीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें।