भिण्ड, 08 जुलाई| देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दबोहा मोड़ के आगे भिण्ड-ग्वालियर रोड पर दो माह पूर्व मिले शव के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 12 मई को दबोहा मोड़ के आगे भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह यादव निवासी ग्राम पुर का शव संदिग्ध हालत में मिला था, जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.39/21 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।