कार ने टमटम में मारी टक्कर, सवारियां घायल

भिण्ड, 18 मार्च। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड छिमका-खनेता मोड़ के पास अज्ञात कार चालक ने टमटम में टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठे लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामजी पुत्र रतीराम जाटव उम्र 53 साल निवासी ग्राम नावली ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह अपनी टमटम गाड़ी में सवारियों बिठाकर ले जा रहा था। तभी भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड छिमका-खनेता मोड़ के पास अज्ञात स्वीफ्ट कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए टमटम में टक्कर मार दी। जिससे टमटम में बैठी सवारियों चोटें आई हैं।