प्रौढ़ ने लाईसेंसी बंदूक से स्वयं को मारी गोली, मौत

भिण्ड, 17 मार्च। जिले के मौ कस्बे के निकट स्थित ग्राम गुरुयाची में एक प्रौढ़ ने अपनी लाईसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक राहुल पुत्र अजमेर सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गुरुयाची थाना मौ ने मौ पुलिस को बताया कि उसके पिता अजमेर सिंह पुत्र बाबूसिंह यादव उम्र 55 साल पिछले करीब छह महिने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। वे घर की बैठक में ही रहते थे। बुधवार की दोपहर उन्होंने एकांत पाकर अपनी लाईसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।