मर्ग जांच के बाद पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 17 मार्च। देहात थाना पुलिस द्वारा मर्ग जांच के बाद शहर के बी-ब्लॉक शास्त्री नगर में रहने वाली एक पत्नी के खिलाफ उसके पति की हत्या के आरोप का मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर 2021 को करीब तीन बजे पवन तिवारी उर्फ ऋषि पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी का शव शास्त्री नगर स्थित उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था। देहात थाना पुलिस ने मर्ग क्र.94/21 दर्ज कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपने के उपरांत प्रकरण में जांच आरंभ कर दी थी। मर्ग जांच उपरांत मृतक पवन के पिता कृष्णकुमार तिवारी पुत्र नारायण दत्त तिवारी उम्र 65 साल निवासी बी-ब्लॉक शास्त्री नगर भिण्ड की फरियाद पर मृतक की पत्नी बंदना तिवारी उम्र 30 वर्ष के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत अपराध क्र.117/22 पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।