अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय युवा उत्सव में एमजेएस के छात्रों को मिला द्वितीय स्थान

भिण्ड, 16 मार्च। मप्र अंतर विश्वविद्यालयीन राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 का आयोजन महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में 10 व 11 मार्च को किया गया। जिसमे कुल 22 विधाएं आयोजित की गई। जिनमें से मूक अभिनय में जीवाजी विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त कर भिण्ड जिले के शा. एमजेएस महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राज्य स्तर पर मूक अभिनय में सहभागिता कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मूक अभिनय समूह में अभिषेक तोमर, पल्लवी भदौरिया, लक्ष्मी भदौरिया एवं प्रियांशी शर्मा थी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य अनूप श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया है एवं प्रो. निर्मला खलखो, डॉ. आरए शर्मा, प्रो. कमला नरवरिया, आदित्य दुबे, नेहा बघेल, अंशिका भदौरिया तथा अन्य साथियों ने पूरी चार सदस्यीय टीम को बधाई दी है।