पूर्व मंत्री सज्जन सिंह पर दर्ज प्रकरण वापिस ले सरकार : कटारे

विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही हैं भाजपा : बघेल
युवा कांग्रेस आईटी सेल ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 जुलाई। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा पर दर्ज प्रकरण के खिलाफ युवा कांग्रेस आईटी सेल द्वारा बुधवार को पूर्व विधायक हेमंत कटारे के नेतृत्व में मप्र के राज्यपाल के नाम भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पर 30 जून 2021 को नसरुल्लागंज होते हुए नेमावर जा रहे थे, रास्ते में पाड़ा गांव के पास सीप नदी का बड़ा पुल एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी जगह एक छोटा पुल तीन करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से टेंडर की शर्तों अनुसार तीन महीनों में बनना था, उसको बने हुए एक महीना हो गया था, लेकिन उसका लोकार्पण नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को 35 किमी घूम कर आवागमन करना पड़ता था। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते पूर्व मंत्री वर्मा ने उक्त पुल पर से स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आवागमन चालू करवा दिया। जिससे बौखलाकर मप्र सरकार ने उनके खिलाफ गोपालपुर थाना नसरुल्लागंज में एफआईआर दर्ज कराई है। जो कि नियम विरुद्ध है, जिसे तत्काल निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ये एफआईआर भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है इसे तत्काल निरस्त करे।
जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा ने जनता की परेशानी को देखकर अगर पुल का उद्घाटन कर भी दिया है। वे वर्तमान में विधायक है और पूर्व मंत्री भी रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई एफआईआर नहीं की जा सकती। भाजपा विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही हैं। ज्ञापम देने वालों में जिला संयोजक युवा कांग्रेस दीपू दुबे, बाबा भगवान दास सैंथिया, सुरेश सिंह राजपूत सरपंच अजीता, नगर अध्यक्ष संजय भूता, शहर अध्यक्ष प्रदीप गुड्डा जैन, प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, रामौतार चौधरी, अरविंद बघेल, नयन सिंह, ममता मिश्रा, थानसिंह यादव, सुभाष राठौर, संतोष त्रिपाठी, राहुल सिंह कुशवाह, राममणि शर्मा, सुनील कांकर, राघवेन्द्र कांकर, विजय शर्मा निवारी, विजय कांकर, अंकित तोमर, मनोज जैन, बबलू त्यागी, नरेन्द्र मिश्रा, राहुल कटारे, गिर्राज पुरोहित, सत्यपाल अगरैया, गोविन्द शाक्य इत्यादि मौजूद रहे।