नेशनल लोक अदालतों में किया गया 719 प्रकरणों का निराकरण

भिण्ड एवं तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

भिण्ड, 12 मार्च। जिले में नेशनल लोक अदालत का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। लोक अदालत का औपचारिक शुभारंभ एडीआर भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार मिश्र, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अभिभाषक संघ भिण्ड के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा के साथ अभिभाषक संघ के पदाधिकारीगण, अभिभाषकगण विभिन्न विभागों के अधिकारी, न्यायालय कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार हेतु कुल 32 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमें से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील मेहगांव, गोहद एवं लहार में लंबित कुल न्यायालयीन प्रकरण संख्या 719 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 1667 पक्षकार लाभान्वित हुए तथा 97 लाख 67 हजार 126 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। उक्त प्रकरणों के अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन जिनमें जलकर, संपत्तिकर, विद्युत, बीएसएनएल, बैंक आदि के कुल प्रीलिटिगेशन प्रकरण 891 का निराकरण किया गया, जिसमें 1161 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। उक्त प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में कुल 91 लाख 74 हजार 973 रुपए की राशि वसूल की गई।