भिण्ड, 06 मार्च। श्रीमती अरुणा पाठक एवं श्रवण पाठक ने अपनी पुत्री साक्षी के 11वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में रोटी बैंक के माध्यम से साधु संतों एवं असहाय लोगों को भोजन के पैकिट वितरित किए। इस अवसर पर टीम रोटी बैंक ने बिटिया साक्षी पाठक को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में धीरज शुक्ला, मनोज दीक्षित, बबलू सिंधी, दीपक चावला, पंकज मेहरोत्रा, अशोक अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
नि:शुल्क सुपर स्पेशिलिटी परामर्श एवं जांच शिविर आज
गोहद। बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर के सौजन्य से सात मार्च को सिविल हॉस्पिटल गोहद में नि:शुल्क विशाल सुपर स्पेशिलिटी परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण मंगल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मंगल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना सिंह, जनरल फिजशिन डॉ. सौरव सिंह एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति गुप्ता द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं दवाएं मुफ्त वितरित की जाएंगी।