भिण्ड, 06 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 की स्वयं सेविका अश्विनी श्रीवास को राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित किया गया। इस शिविर के लिए जिले से तीन छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें चयन हेतु स्वयं सेवकों के पास इकाई शिविरों का अनुभव एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे, विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किए जाते हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा, वरिष्ठ स्वयं सेवक धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने हर्ष व्यक्त किया, साथ-ही-साथ आदित्य दुवे, तमन्ना जहां, काजल भदौरिया, ज्योति श्रीवास, वर्षा चौधरी आदि ने बधाई दी।