यूक्रेन से लौटे अरमान के स्वागत में उमड़ा मेहदोली गांव

भिण्ड, 04 मार्च। गोरमी क्षेत्र के ग्राम मेहदोली के निवासी डॉ. भिखारी खान के पुत्र अरमान खान जो कि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार आपने गांव के लाल के स्वागत के लिए पूरा मेहदोली गांव डॉ. भिखारी खान के घर पर उमड़ पड़ा। इस अवसर पर पूरे गांव में जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही थीं। लोगों को बड़ी खुशी थी कि अपना अरमान विषम परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार के सहयोग से सकुशल अपने घर पर आ गया। आज ग्राम मेहदोली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक एवं कांग्रेस के जिला सचिव हरिओम कटारे ने अरमान के घर जाकर उनको माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उनके परिवारजनों के साथ खुशी के क्षण में शामिल हुए।
इस अवसर पर अरमान खान ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं इंडियन एंबेसी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें हमारे घर तक सकुशल पहुंचाया। अरमान ने बताया के बॉर्डर पर आने से पहले मुझे काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा, इसलिए मैं सरकार से अपील करूंगा के बॉर्डर से पहले जो परेशानियां आ रही हैं उनको हल किया जाए। जिससे हमारे साथी मित्र सकुशल बॉर्डर तक आ जाएं। अरमान की मां पूर्व सरपंच रुखसाना खान की आंखों से आंशू बेटे को गले लगाते ही निकल आए, काफी दिनों से अरमान की मां ने खाना भी नहीं खाया था, बेटे ने अपने हाथ से उनको मिठाई खिलाई। पूरे मेहदोली गांव में जश्न का माहौल है। गांव की महिलाएं-पुरुष अरमान की वजह से सारे दिन टीवी देखते थे एवं न्यूज पेपर पढ़ते थे। सभी को चिंता केवल यही थी कि हमारे गांव का बेटा सकुशल घर आ जाए, यहां पर हिन्दू-मुस्लिम एकता का अजीब सा संयोग भी देखने को मिला। इस गांव की महिलाएं एवं पुरुष अरमान को मिठाई खिलाकर उनके ऊपर पैसे भी न्योछावर कर रहे हैं और अरमान को गले लगाकर बधाई दे रहे हैं। उनके घर पर मीडिया का भी काफी जमावड़ा देखा गया।