कांग्रेस नेत्री के प्रयास से अब आसानी से बन सकेंगे जाति प्रमाण पत्र

कलेक्टर ने किया आदेश जारी

भिण्ड, 04 मार्च। पुश्तैनी तथा स्वयं का मकान न होने पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही बाधा को कलेक्टर ने समाप्त कर दिया है। अब तक उन छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जो विद्यालय में दाखिला के वक्त मांगे जाने वाले जाति प्रमाण पत्र के लिए परेशानी से जूझ रहे थे। यह वह छात्र थे जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं और नियम यह था कि जिन छात्रों के अभिभावकों पर स्वयं व पुश्तैनी मकान नहीं था उनके लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मशकत करनी पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए भिण्ड जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव ममता मिश्रा ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया, जिसके बाद कलेक्टर ने इस वर्ग के हित में आदेश जारी कर दिया है। जिससे इस वर्ग के छात्र छात्राओं को स्कूल में दाखिला लेने के लिए राहत मिल गई है। यह समस्या लंबे अर्से से बनी हुई थी, जो अब समाप्त हो गई है। कलेक्टर ने इस मामले में आदेश जारी कर पिछड़ा वर्ग के लिए स्वयं अथवा पुश्तैनी मकान की बाध्यता को समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर के इस आदेश पर कांग्रेस नेत्री ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है।