यूक्रेन में फंसा जिले के मेहदोली गांव का अरमान खान पहुंचा दिल्ली

भिण्ड, 03 मार्च। मेहदौली गांव का रहने वाला अरमान खान अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन में रह रहा था, रूस और यूक्रेन के मध्य हुए युद्ध के कारण वह यूक्रेन के मुख्य शहर कीव में फंसा था, जहां उसे 15 दिन तक लगातार रहना पड़ा, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन गंगा के तहत उसे ठीक से रोमानिया तक लाया गया, रोमानिया में पहुंचे केन्द्र शासन के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 289 भारतियों को सहारा एयर लाइंस के माध्यम से दिल्ली रवाना किया। बताया गया है कि अरमान आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंच चुका है।