भिण्ड, 24 फरवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत लश्कर रोड पर खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी से कोई अज्ञात चोर लाल रंग का बैग चोरी कर ले गया। जिसमें 25 हजार रुपए नगदी एवं बैंकिंग व अन्य जरूरी कागजात रखे थे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरीराम पुत्र स्व. भगवंत सिंह गर्ग उम्र 57 साल निवासी अम्बेडकर नगर अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को वह लश्कर रोड स्थित अरविन्द ऑनलाइन की दुकान पर अपने किसी काम से गया था। जहां उसने अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.बी.6638 को दुकान के बाहर खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो देखा किस मोटर साइकिल की डिग्गी में से उसका लाल रंग का बैग गायब था। जिसमें एलआईसी कंपनी के फार्म एवं रसीदें, ज्योति पत्नी रामजीलाल की एफडी का बॉण्ड, मेरी बैंक की पासबुकें तथा अन्य ग्राहकों की पासबुकें, आधार कार्ड, मोटर साइकिल के कागज, ड्राइविंग लाईसेंस, 25 हजार रुपए नगदी रखे थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।