डर एवं भय का वातावरण समाप्त करो : गोस्वामी

भिण्ड, 22 फरवरी। मप्र किसान सभा भिण्ड के आह्वान पर मौ थानांतर्गत ग्राम झांकरी बस स्टैण्ड के पास आयोजित धरना एवं जनाक्रोश सभा को माकपा के राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड रामविलास गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में डर एवं भय का माहौल है, क्योंकि आवारा गायों की समस्या क्षेत्र में व्याप्त है, भय की वजह से किसान खेतों पर अपनी फसलों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। आवारा जानवर किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं, ना तो थाने में पर्याप्त बल है, ना ही पुलिस तरीके से गश्त कर पा रही है, इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुश एवं तानाशाही होती जा रही है, जनता को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।


मप्र किसान सभा के राज्य सचिव कामरेड अखिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भयमुक्त व्यवस्था कायम करना सरकार एवं पुलिस की जिम्मेदारी है, सरकार और उसका प्रशासन कुंभकरण की निद्रा में सो रहा है, कानून व्यवस्था सुधारने की जरूरत है, यदि कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करेंगे। सभा को मप्र किसान सभा के नेता राजेश शर्मा, कांग्रेस के युवा नेता शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच जवान सिंह गुर्जर, क्षेत्रीय किसान नेता राकेश प्रजापति, माकपा जिला सचिव ओपी बाथम एवं रशीद खान आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। अंत में मौ तहसीलदार रविश भदौरिया को ज्ञापन सौंपा गया। मौ तहसीलदार ने सभी किसानों से समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया है।