किसान कांग्रेस कार्यकर्ता जन जागरण पदयात्रा से पहुंचेंगे भोपाल

भिण्ड, 21 फरवरी। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से गोहद चौराहा से 23 फरवरी को पैदल मार्च करते हुए 11 मार्च तक भोपाल पहुंचेंगे। जहां अपनी सभी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मांग करते हुए एमएसपी पर फसल खरीदी की गारंटी दो, फसलों की खरीद पर लगी शर्तें हटाने, किसानों के 10 हॉर्सपावर तक के बिजली कनेक्शन मुफ्त करने, किसानों एवं मजदूरों के बकाया बिल को माफ करने, किसानों को टैक्स फ्री डीजल देने, किसानों को प्राकृतिक आपदा में फसलों का उचित मुआवजा देने, आवारा पशुओं का समाधान करने, पंजीयन पर लगी शर्तों को हटाकर ऑनलाइन फसलों की जानकारी के आधार पर स्वत: ही पंजीयन होने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने, प्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन को शीघ्र रोकने, स्थानीय निकायों के चुनाव जल्द कराने, संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाने, स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ताओं को नियमित पक्का किए जाने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर कोरोना की वजह से युवाओं को पांच वर्ष की भर्ती में छूट देने, औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर गोहद में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने, कूनो नदी पर डैम बनाकर बीएमसी नहर की जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसानों एवं मजदूरों का बैंक ऋण माफ करने, वैसली डैम का गहरीकरण कर गोहद की जनता को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने, सिंचाई विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों की जांच कर बड़ी कार्रवाई करने, गोहद में धान की फसल सिंचाई को पुन: एग्रीमेंट चालू करने, बीएमसी नहर को गोहद सब डिवीजन में जोडऩे, प्रदेश में एकमात्र डबरा उपज मण्डी में लगने वाली आड़त को बंद करने संबंधी मांगों को लेकर किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 23 मार्च को गोहद चौराहा से भोपाल की ओर प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव राघवेन्द्र शर्मा, मलकीत सिंह सिंघेढिय़ा, भानुप्रताप सिंह तोमर, सरदार रविन्द्र सिंह बराड़, राजेन्द्र सिंह तोमर राजू कक्का, देवीसिंह तोमर, महाराज सिंह तोमर, अवधेश शुक्ला, रामरूप सिंह, मोहर सिंह सहित लगभग दो दर्जन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रेस वार्ता में शामिल थे।