कोरोना से बचना है तो टीकाकरण अवश्य करवाएं : संजीव सिंह

जिला स्वास्थ्य समिति ने ग्राम पंचायत ओझा एवं डूंगरपुरा को दिया 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन पूर्ण करवाने का प्रशंसा पत्र

भिण्ड, 03 जुलाई। कोरोना महामारी से सुरक्षित बनाए रखते के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में कोरोना के टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है। ये महाअभियान 21 जून को प्रारंभ किया गया था। जिसे प्रत्येक स्तर पर चाहे वो तहसील हो, ब्लॉक हो अथवा पंचायत हो सफल बनाने एवं पूर्ण वैक्शीनेशन कराने के भरपूर प्रयास किए जा रहे थे। इसी एवज में भिण्ड विधानसभा की ग्राम पंचायत ओझा एवं ग्राम पंचायत डूंगरपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत में 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन पूर्ण कराने का कार्य किया गया। जिस पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि कोरोना महामारी से देश की हर छोटी से छोटी कड़ी भी जंग लड़ रही हैं, ऐसी स्थिति में हमारी माताओं बहनों जो आंगनबाड़ी से जुड़ी है, लोगों को टीकाकरण करवा रही हैं और लोगों को महामारी के प्रति जागरुक कर रही हैं, वाकई प्रशंसा की पात्र हैं। टीकाकरण कराकर सभी अपने परिवार, समाज, जिले एवं प्रदेश व देश को सुरक्षित रखें। यही हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही विधायक संजीव सिंह ने विधानसभा सहित जिले वासियों को से महाअभियान में टीकाकरण कराने की अपील की है।