ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

मेहगांव थाना क्षेत्र में जीसक पुरा मोड़ पर हुई दुर्घटना

भिण्ड, 03 जुलाई। जिले में भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को लापरवाह ट्रोला चालक ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे दोस्त की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक राजेश शर्मा कक्का उम्र 45 साल पुत्र शिवरतन शर्मा निवासी ग्राम अजनौधा अपने दोस्त राघवेन्द्र उम्र 27 साल पुत्र संतोष कोरी निवासी गहेली थाना अमायन एवं विजेन्द्र उम्र 40 साल पुत्र जबर सिंह मिर्धा निवासी अजनौधा के साथ शुक्रवार को भिण्ड में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यह लोग रात करीब डेढ़ बजे अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर वापस मेहगांव स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। जब उनकी मोटर साइकिल जीसक पुरा मोड पर पहुंची तो उनकी वह बंद हो गई। वह लोग उसे सुधारने का प्रयास कर रहे थे। इसी दरम्यान अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रहे सफेद रंग का ट्रोला क्र. एम.पी.07 एच.बी.7078 ने उनको टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मोटर साइकिल ट्रोला के नीचे आ गई, जिसकी वजह से राजेश शर्मा एवं राघवेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की जानकारी हाइवे से गुजर रहे राहगीरों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी ट्रोला चालक को दबोच लिया। आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के जरिए तीनों को मेहगांव स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल विपिन की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने मृतक राजेश के भाई संतोष पुत्र शिवरतन शर्मा निवासी ग्राम अजनौधा की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रोला चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत अपराध क्र.279/21 पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।