भिण्ड, 21 फरवरी। शहर में एक मामला ऐसा आया है जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे से उधार पैसे मांगे, जब उसने उधार देने से मना कर दिया तो उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करते हुए माचिस से आग लगा दी। जिससे वह झुलस गया। पीडि़त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी विजय आदिवासी पुत्र सोनेलाल आदिवासी निवासी किराए का मकान पशु अस्पताल वाली गली, वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि रविवार की शाम उसके घर के निकट रहने वाला राणा आदिवासी उसके पास आया और उससे दो हजार रुपए उधार मांगने लगा। जब उसे उधार पैसे देने से मना किया तो वह वहां से चला गया। कुुछ देर बाद वह वापस आया उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। राणा आदिवासी ने विजय आदिवासी के ऊपर बोतल में भरी पेट्रोल उड़ेल दी और माचिस जलाकर तीली उसके ऊपर फेंक दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पास पड़ौस के लोगों की सहायता से उसके परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी विजय आदिवासी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 324, 326(ए) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।