रविवार को हुआ विवाह लग्न पत्रिका (लगुन) का कार्यक्रम
भिण्ड, 20 फरवरी। आगामी एक मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर आलमपुर कस्बे के शिव भक्तों द्वारा गत वर्ष की तरह इस बार भी वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर टेढ़ा मठी से बैण्डबाजे के साथ भगवान शिव जी की भव्य बारात निकाली जाएगी। जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर पहुंचेगी। जहां पर भगवान शिव एवं मां पार्वती के विवाह की रश्म पूरी होगी। नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों द्वारा शिव बारात का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। महादेव की बारात के साथ अन्य देवी देवताओं की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। शिव भक्तों द्वारा इस समय शिव बारात की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इसी के तहत स्थानीय हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर रविवार को विवाह लग्न पत्रिका (लगुन) लिखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पं. बृजेश कुमार पाण्डेय एवं पं. रामकुमार शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से विवाह लग्न पत्रिका लगुन लिखी गई। इस अवसर पर आलमपुर कस्बे के दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।