जीवन रक्षक स्वास्थ्य संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित
भिण्ड, 20 फरवरी। मेहगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गिजुर्रा में जीवन रक्षक स्वास्थ्य संस्था द्वारा भाजपा के मण्डल मंत्री शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामीण एवं आस-पास के क्षेत्र के नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन शुभम भारद्वाज के निज निवास ग्राम गिजुर्रा के शा. विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक और स्वास्थ्य संस्था के संचालक डॉ. जयसिंह राठौर व संयोजक डॉ. लोकेन्द्र सिंह नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजित शिविर में लगभग 310 मरीजों की जांच व उपचार किया गया। सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर दिख रही थी कि उनके गांव में शिविर का आयोजन किया गया है।
गांव के मुख्य लोगों ने बताया कि हमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे आने की बहुत जरूरत है तथा डॉक्टर की टीम ने सभी लोगों के लिए संदेश दिया कि सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। दौड़-धूप भरी दिनचर्या में सुधार लाने की आवश्यकता है। अंत में आभार शुभम भारद्वाज के दादाजी ने व्यक्त किया तथा डॉक्टर की टीम तथा पत्रकारों का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठजन के अलावा कार्यक्रम के आयोजक शुभम भारद्वाज, डॉ. जयसिंह राठौर, डॉ. लोकेन्द्र सिंह नरवरिया, डॉ. नीरज राजौरिया, डॉ. महेश सिंह, डॉ. नेहा आर्य, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. सूर्यकांत अग्निहोत्री, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. अमित श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।