जिले में अमिट छाप छोड़ेगी गोहद कांग्रेस

गोविन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं से लिया संकल्प

भिण्ड, 19 फरवरी। गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री एवं विधायक लहार डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि हम एक ऐसी पार्टी की खिलाफत कर रहे हैं, जिसके रग-रग में झूठ छल कपट भरा हुआ वो जनता को गुमराह कर सत्ता पर काबिज होती है। अगर अन्य कोई दल सत्ता प्राप्त करता है तो धन बल से सत्ता छीन लेती है, ऐसा ही सन 2018 के विधानसभा चुनाव हुआ। कांग्रेस सदैव जनता के हित में आवाज उठाती रही है। 23 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि गोहद कांग्रेस ने प्रदेश, जिला से मिले निर्देश का सदैव पालन किया। गोहद से सात हजार कार्यकर्ता 23 फरवरी को भिण्ड पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्वमंत्री डॉ. गोविप्द सिंह की आवाज बुलंद करेंगे। युवा नेता कुलदीप गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में युवा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। बैठक में मण्डलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक मेवाराम जाटव, राघवेन्द्र शर्मा, रामनारायण हिण्डोलिया, संग्राम तोमर, साबू खान, सलीम खान, ब्रजेन्द्र शर्मा, बाबूलाल चौरसिया, टोनी मुदगल, राजकुमार देशलहरा, अमन बख्स, केशव थापक, मुन्नालाल सोनी, अमर शर्मा, अजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।