पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत में पहुंचने की अपील की

भिण्ड, 19 फरवरी। भिण्ड में 23 फरवरी को कांग्रेस की होने वाली आक्रोश रैली जिसे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे। जिसमें वे मप्र की भाजपा सरकार कि कथनी और करनी के बारे में लोगों को बताएंगे। साथ ही आम जनता से रूबरू होकर आज के दौर में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण सामाजिक वातावरण दूषित होने व आम लोगों की आय में लगातार कमी होने के दुष्परिणाम के बारे में चर्चा करेंगे। इस आशय की अपील पूर्व विधायक हेमंत कटारे, मप्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय भूता, जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, अटेर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद बघेल, सुरपुरा ब्लॉक अध्यक्ष राजासिंह, गोरमी ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र नरवरिया, पावइ ब्लॉक अध्यक्ष चरण सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर, युवा समन्वयक दीपू दुबे आदि कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जन संपर्क कर की गई एवं समस्त व्यापारी बंधुओं से भी निवेदन किया कि वे इस आक्रोश रैली में अवश्य शामिल हो।

विधि प्रकोष्ठ ने किया अभिभाषकों से संपर्क

जिला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने भिण्ड, मेहगांव, गोहद में अभिभाषकों से संपर्क कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभाषकों की लम्बे समय से चल रही मांगों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष से विधानसभा में मांगपत्र रखने हेतु मांगपत्र सौपेंगे।