विधायक की धर्मपत्नी वैवाहिक वर्षगांठ पर असहाय लोगों के बाटे भोजन के पैकेट

भिण्ड, 19 फरवरी। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह की धर्मपत्नी श्रीमती शैलेश संजू सिंह कुशवाह ने शनिवार को अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गौरी किनारा गणेश मन्दिर पर रोटी बैंक द्वारा साधु संतों एवं असहाय लोगों को भोजन के पैकेट, फल व मिष्ठान का वितरण किया।
इस अवसर पर बबलू सिंधी, दीपक चावला, पंकज मेहरोत्रा, प्रभात राजावत, तिलक सिंह भदौरिया, अरुचि राजावत, मोनिका जैन, वर्षा चौधरी, दामिनी राजावत, सौमित्र राजावत, मयंक सिंह, सुनील रत्नाकर, रोमी चौहान, अशोक अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।