ग्रेनटेच फूड पारले के वर्करों को न्यूनतम मजदूरी दर से वेतन एवं ईपीएफ का भुगतान किया जाए : वाल्मीकि

भिण्ड, 15 फरवरी। ग्रेनटेच फूड पारले कंपनी मालनपुर में लेवर का शोषण किया जा रहा है, बंद कर न्यूनतम मजदूरी दर से वेतन एवं ईपीएफ का भुगतान किया जाए। ये बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने कलेक्टर सतीश कुमार एस को दिए ज्ञापन में कहीं।
ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने बताया कि मालनपुर में ग्रेनटेच फूड पारले कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को न तो न्यूनतम मजदूरी दर 1948 के तहत मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है और न ही कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 के तहत ईपीएफ कटौत्रा किया जा रहा है तथा श्रमिकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कर्मचारियों को ईएसआई, बोनस, अवकाश आदि का लाभ नहीं दिया जा रहा है तथा श्रमिकों से 12-12 घण्टे की पाली से कार्य लिया जा है। जोकि श्रमिकों का आर्थिक तथा मानसिक शोषण है और जब श्रमिकों द्वारा अपने हक और अधिकार की बात की जाती है, कंपनी प्रबंधक द्वारा उन्हें कार्य से हटा दिया जाता है। कलेक्टर ने उक्त मामले की जांच लेवर अधिकारियों से कराकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, नगर अध्यक्ष रामसेवक बाल्मीकि, केदार, संजय, ध्रुव, राजू, छविराम, मीना, रविता, किरन, विनोद, उदयभान, मिथलेश आदि श्रमिक मौजूद रहे।