आज द्वितीय डोज का ही होगा टीकाकरण

भिण्ड, 02 जुलाई। जिन्हें कोवैक्सीन लगाए हुए 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं एवं कोवीशील्ड वैक्सीन के 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं उन्हें तीन जुलाई को दूसरा डोज लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि तीन जुलाई को जिला भिण्ड में कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण होगा जो प्रथम डोज लगवा चुके हैं और उन्हें अभी द्वितीय डोज लगाया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोवैक्सीन लगाए हुए 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं एवं कोवीशील्ड वैक्सीन के 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। सीएमएचओ ने आम जन से अपील की है कि तीन जुलाई को संपूर्ण जिले में केवल द्वितीय डोज से वंचित हितग्राही अपने-अपने नजदीकी वैक्शीनेशन सेंटर पर अपना कोविड टीकाकरण कराएं।

कॉल सेंटर हेतु निविदा नौ तक आमंत्रित

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि मप्र राज्य लोकसेवा अभिकरण भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कॉल सेंटर संचालन हेतु मेनपावर उपलब्ध कराए जाने के लिए ऑनलाईन निविदा बेवसाइट पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इच्छुक निविदाकार ऑनलाईन निविदा नौ जुलाई तक शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। निविदा आरएफटी व अन्य जानकारी जिले एवं विभागीय बेवसाइट से प्राप्त एवं डाउनलोड की जा सकती है।