भिण्ड, 02 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जारी में महिला के साथ छेडख़ानी एवं उसके पति के साथ मारपीट कर मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी पति की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34, 354 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सूबेदार सिंह पुत्र रायसिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम जारी ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार की रात्रि में आरोपीगण सुंदरम, विपिन एवं रामनाथ खोनवरिया निवासीगण ग्राम जारी ने उसकी पत्नी का हाथ बुरी नीयत से पकड़ कर मरोड़ दिया। जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपयिों ने उसके साथ मारपीट का जान से मारने की धमकी दे डाली।