भिण्ड, 02 जुलाई। जिले के मेहगांव, गोहद एवं देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनी निवासी फरियादी चन्द्रेश पुत्र विद्याराम प्रजापति उम्र 22 साल ने पुलिस को बताया कि बस में बैठने पर हुई बहस को लेकर आरोपी छोटू जाटव निवासी अमायन ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. पांच संतोष नगर गोहद निवासी फरियादिया श्रीमती गीता पत्नी उमेश वाल्मीक उम्र 30 साल ने पुलिस को बताया कि रुपयों के लेन-देन के विवाद को लेकर आरोपीगण जसुआ, दीपक एवं उमेश बाल्मीक निवासी ग्राम उटीला, जिला ग्वालियर ने उसके घर के आंगन में घुसकर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 34, 452 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डिड़ी पर हुई घटना के फरियादी तिलक सिंह पुत्र राजाराज यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम कमई थाना फूफ ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार की रात्रि में आरोपी नंदकिशोर यादव निवासी ग्राम डिड़ी ने उसका रास्ता रोक कर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।