छह सालों में भी भिण्ड-कोंच रेलवे लाइन को नहीं मिली राशि : चौ. राकेश

भिण्ड, 04 फरवरी। जिले की भिण्ड-कोंच रेलवे लाइन का सर्वे कार्य साल 2015 में ही पूर्ण हो गया था लेकिन पिछले छह वर्षों में इस रेल लाइन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोई भी राशि आवंटित नहीं किया जाना स्थानीय सांसद सहित ग्वालियर-चंबल के तमाम केन्द्रीय नेताओं की असफलता है। यह बात कांगे्रस नेता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कही।
उन्होंने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए देश की तीनों सेनाओं के ट्रेनिंग सेंटर चंबल के बीहड़ में बनाए जाने हेतु मप्र विधानसभा से शासकीय संकल्प पारित कराया था ताकि नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। परंतु भाजपा सरकार एवं उसके नेताओं द्वारा कुटिलतापूर्ण कार्य करते एवं भिण्ड व चंबल अंचल के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए सैनिक स्कूल को भी ग्वालियर के नजदीक पहुंचा दिया गया है। चंबल अंचल के प्रति इस प्रकार का दुव्र्यवहार व उपेक्षा किए जाने के लिए स्थानीय सांसद व सरकार की मैं निंदा करता हूं। चौधरी ने जनता से आह्वान किया है कि अगली बार मतदान के समय यह सभी बातें सोच-समझकर मतदान करें और ऐसे लोगों को सबक सिखाने का कार्य करें।