बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा डीई कार्यालय

भिण्ड, 03 फरवरी। गोहद नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र.आठ में 10 दिन से ट्रांसफार्मर फुंकने से उत्पन्न हुई समस्या के कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनता ने विभाग के वरिष्ट अधिकारियों को कई बार संपर्क किया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ।
गुरुवार को गोहद युवा कांग्रेस के साथी विधानसभा महासचिव गौरव कोली ने वार्ड क्र.आठ में 10 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली नहीं थी उसको लेकर गौरव कोली के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव एवं एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया गया। विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अवध किशोर बंटी गुर्जर पहुंच गए और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पांच घण्टे के अंदर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हम पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर या धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष गुर्जर भी आ गए, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित में शाम को सात बजे तक ट्रांसफार्मर लग जाएगा, उसके बाद सभी कांग्रेस के साथी और वार्ड के सभी निवासी वहां से हटे। इस मौके पर राजेन्द्र परिहार, कैलाश माहौर, केदार कौशल, बृजेश चौरसिया, रवि माहौर, अरुण माहौर, आशु खान, पारस माहौर, अशोक माहौर, रिंकू माहौर, भानु गुर्जर और बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी उपस्थित थे।