ईपीएस पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन वृद्धि का मुद्दा मानसून सत्र में उठाया जाए : बौहरे

अल्प पेंशन भोगियों ने सांसद संध्या राय को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 01 जुलाई। ऑल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन जिला इकाई भिंड के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सांसद श्रीमती संध्या राय के आवास पर पहुंचकर अल्प पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन रुपए 7500 + महंगाई भत्ता निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष बीके बौहरे ने सांसद संध्या राय से अनुरोध किया कि आगामी मानसून सत्र में नियम 277 के तहत ईपीएस पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन बृद्धि के मुद्दे को लोकसभा में उठाया जाए। जिसे स्वीकार कर सांसद ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप निश्चिंत रहें, आगामी मानसून सत्र में हम ईपीएस पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के इस गंभीर विषय को पूरे जोर-शोर से लोकसभा में उठाएंगे। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सलाहकार रमेशबाबू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला महासचिव एवं प्रवक्ता रामसिया डंडोतिया, जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला सचिव रामकुमार त्रिवेदी सहित तमाम अल्प पेंशनभोगी उपस्थित रहे।