ग्राम डोंडरी में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, निकाली कलश यात्रा

भिण्ड, 30 जनवरी। ग्राम डोंडरी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीगणेश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ रविवार को शुभारंभ किया गया। मन्दिर परिसर से आरंभ हुई कलश यात्रा गांव में भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची।


इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज के सानिध्य में कथा पारीक्षित श्रीमती ऊषा भगवतीचरण करसोलिया श्रीमद् भागवत कथा की पोथी को सिर पर धारण करके चले। बैण्ड बाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर थिरकते ग्राम वासियों के साथ में यात्रा निकाली गई। कथा का समापन पूर्ण आहुति एवं भण्डारे के साथ सात फरवरी को किया जाएगा। कथा व्यास पं. रामगोविन्द शुक्ला शास्त्री ने पहले दिन की अल्प कथा का वाचन करते हुए श्रीमद् भागवत के महात्म की व्याख्या की। इस अवसर पर जलज त्रिपाठी, अशोक शर्मा, सुरेश चौधरी एडवोकेट, प्रमोद चौधरी, संतू बिरथरिया, पप्पू बिरथरिया, पिंटू बिरथरिया, विशंभर दयाल, सुरेश ढमोले सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।
फोटो 30 बीएचडी-15, 16