जयंती के मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
भिण्ड, 23 जनवरी। भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे संकल्प के साथ आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भिंड शहर के ग्वालियर रोड स्थित सुभाष चौराहे पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक ने कहा कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगाÓ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार जिस भाव से उन्होंने जनता को जागृत किया है। उन्हीं के बलिदान से यह देश को आजादी प्राप्त हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसी भाव को संकल्प के साथ उनके अद्भुत विचारों को हर समाज के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे मैं उनको शत-शत नमन करता हूं। भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचारों को महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सर्व समाज की बहन हो तक पहुंचाने का संकल्प लेती है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेता जी का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम में सुनील कौशल, मन्नू दीक्षित, सरजन नरवरिया, सौरभ जैन, रूपेश नरवरिया, सौरभ भदौरिया, सत्यम श्रीवास, विक्रम सिंह, लवकुश परिहार, गिर्राज नरवरिया, विजय आदि युवामोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।