शासन की योजनाओं का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन किया जाए : मंत्री डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री ने ली जिले के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
भिण्ड जिले के पर्यटन पर आधारित वर्ष-2022 के कैलेंडर का किया विमोचन

भिण्ड, 22 जनवरी। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने जिला पंचायत सभागार में जिले एवं अटेर क्षेत्र के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन कर जनता तक उनका लाभ पहुंचाएं। बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, ओएसडी अखिलेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री डॉ. भदौरिया ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों को समय से निराकरण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जिले के ब्लॉकों में राजस्व शिविर लगाकर विभिन्न राजस्व सेवाएं जनता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन समीक्षा में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए एवं जनता को सबंधित सेवाएं समय सीमा में देने हेतु संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने हैण्डपंपों के संधारण की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले एवं अटेर क्षेत्र योजना का ठीक से क्रियान्वयन कर हर घर तक नल से जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि खाद्यान का वितरण ठीक से हो दुकाने समय से खुले, खाद्यान वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता को बरर्दास्त नहीं किया जाएगा।


पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि अवैध शराब, नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, किसी को नहीं छोड़ा जाएं। जिले में हर प्रकार की अवैध गतिविधि पर प्रभावी कार्रवाई कर जिले को अपराध मुक्त बनाएंं। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग अंतर्गत पीआईयू द्वारा फूफ में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के निर्माण की निम्न गुणवत्ता पर मंत्री द्वारा नाराजगी जाहिर की गई एवं संबंधित निर्माण कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पोषण आहार वितरण ठीक प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, अध्यात्म एवं धर्मस्व विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद फूफ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला पंचायत, वन विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। सहकारिता मंत्री ने समीक्षा बैठक के प्रारंभ में भिण्ड जिले के पर्यटन पर आधारित वर्ष-2022 के कैलेंडर का विमोचन किया।