दबोह एवं आलमपुर में हुई बारिश से किसानों की फसलों में नुकसान की संभावना

भिण्ड, 22 जनवरी। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से अभी किसान उभर ही नहीं पाया था कि शनिवार की सुबह एक बार फिर किसानों के ऊपर बारिश कहर बन कर टूटी। दबोह के आस-पास ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश ने किसानों की बची हुई फसलों में नुकसान होने की संभावना है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश के साथ-साथ तेज हवा के चलते किसानों के खेत मे खड़ी सरसो, मटर की फसले जमीदोज हो गई हैं। तो वहीं कई किसानों के खेतों में अभी भी गेंहू की फसल की बुवाई नहीं हुई है। अचानक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।

नगर परिषद ने नहीं की अलाव जलाने की व्यवस्था

पहले ओलावृष्टि इसके बाद शनिवार को हुई बारिश तथा सर्द हवाओं के चलते नगर में सर्दी का प्रकोप जारी है। मगर दबोह नगर परिषद प्रशासन ने अभी जनता के लिए नगर में कही भी आलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि इन सर्दी के मौसम में नगर परिषद को नगर के चौराहों, गलियों में आलाव जलाने के लिए अधिकृत होता है। मगर कुंभकर्णी नीद में सो रहा स्थानीय प्रशासन को इन सर्द हवाओं का प्रकोप दिखाई नहीं दे रहा है। तो वहीं नगर के सभी भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता अपने घरों में छुप कर नगर परिषद की मनमानी को अपनी मोन स्वीकृति देते नगर आते हैं।

आलमपुर में फिर हुई बेमौसम बारिश

आलमपुर। भिण्ड जिले के दबोह-आलमपुर क्षेत्र में बीते नौ जनवरी को जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हो चुकी है। जिससे दबोह-आलमपुर सहित आस-पास के कई गांव में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आलमपुर क्षेत्र के किसानों के खेतों में बारिश का भरा पानी अभी ठीक तरह से सूख भी नहीं पाया था कि शनिवार को आलमपुर क्षेत्र में एक बार फिर झमाझम बारिश हो गई है। बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
आलमपुर सहित क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की चना, मसूर, मटर, सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कई किसानों का कहना है कि इस समय सरसों फूल पर है। बारिश और हवा के कारण सरसों टूटकर खेतों में गिर गई है, जिससे सरसों की फसल को भी क्षति पहुंची है। इधर आलमपुर के समीप ग्राम कुरथर निवासी गजेन्द्र सिंह कौरव, रूरई निवासी शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा मंगल सिंह चौहान ने भी बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कहीं है।