शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण एक सप्ताह में करें

भिण्ड, 21 जनवरी। कलेक्टर ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को पत्र जारी कर सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सीएम हैल्पलाईन के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के संबंध में लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रगति संतोष जनक नहीं है, इस संबंध में पूर्व में की गई समीक्षा के पश्चात सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है। विगत दिवसो में आपके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर शिकायतों को फोर्स क्लोज किया गया है। इन शिकायतों का पुन: परीक्षण कर लेवे यदि शिकायत निम्न गुणवत्ता से बंद हुई है। षिकायत में आपके स्तर पर कोई कार्रवाई किया जाना शेष हो, ऐसी स्थिति में शिकायत को ओपन करवाते हुए वांछित कार्रवाई पूर्ण कर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि 100 दिवसों की शिकायतों का आगामी एक सप्ताह में स्वयं रुचि लेते हुए समाधान कर संतुष्टि से बंद कराना सुनिश्चित करें।