भिण्ड, 13 जनवरी। मेहगांव नगर में स्थित तहसील कार्यालय के मुख्य दरवाजे का क्षतिग्रस्त हो चुका है। बीते रोज एडबोकेट रामनिवास सिंह भदौरिया ने तहसीलदार को अवगत कराते हुए बताया कि तहसील कार्यालय के मुख्य दरवाजे की क्षत के पत्थर का गाटर टूट जाने से दरवाजे से निकलना खतरे से खाली नहीं है, हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
तहसील में दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिसमें अपने कामकाज के लिए आने वाले आम नागरिकों से लेकर बकील व तहसील कार्यालय के कर्मचारीगण व अधिकारी भी इसी क्षतिग्रस्त दरवाजे से प्रवेश व निर्गमन करते हैं, क्षतिग्रस्त दरवाजे का टूटा हुआ गाटर कब किस हादसे को अंजाम देने सूरत अखितयार कर ले यह कहा नहीं जा सकता, कोई अप्रिय घटना घटित न हो उससे पहले दरवाजे की मरम्मत की व्यवस्था हो कराई जाए।