भिण्ड, 08 जनवरी। समाजसेवी डॉ. श्यामबिहारी शर्मा की स्मृति में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन नौ जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक जयप्रकाश शर्मा एवं विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. भसीन द्वारा संचालित रतन ज्योति चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पावई-पिथनपुरा मोड़ पर सूर्या होटल के निकट स्थित शिव एज्यूकेशन अकादमी परिसर में नौ जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से अपरान्ह दो बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेत्र परीक्षण उपरांत जिन लोगों को मोतियाबिंद पाया जाएगा उनका निशुल्क ऑपरेशन विकास नगर, सांईं मंदिर के पास ग्वालियर स्थित रतन ज्योति नेत्रालय में किया जाएगा। मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल से ग्वालियर लाने एवं ले जाने एवं ठहरने और खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। नेत्र परीक्षण हेतु जाने वाले मरीज अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मोबाइल नम्बर अपनी कोरोना जांच कराकर नेगेटिव रिपोर्ट अवश्य लेकर शिविर में शामिल हों।
गोरमी में भाजपा की कामकाजी मण्डल बैठक आज
गोरमी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के आगामी कार्यक्रम विस्तारक योजना की तैयारी हेतु ग्राम केन्द्र एवं नगर केन्द्र के विस्तारक आईटी एक्सपर्ट एवं प्रबंधकों की बैठक का आयोजन रविवार को दोपहर दो बजे थाना रोड स्थित मएडल अध्यक्ष सुभाष थापक के आवास पर किया जाएगा। बैठक में मार्गदर्शन हेतु पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल विस्तारक रमन सिंह भदौरिया एवं मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मंडल महामंत्री निर्मल आर्य ने दी।