जिला अस्पमताल में तीन जनरेटर, लेकिन ट्रामा सेंटर में नहीं दिया है कनेक्शन
भिण्ड, 27 जून। जिला अस्पेताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को चार घण्टे बिजली गुल होने से मरीज विकराल हो गए। सुबह 10 बजे से बिजली कट कर दी गई। जिससे ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की परेशानी बढ़ गई। इतना ही नहीं जांच, एक्सट-रे सहित विभिन्नस जांच प्रभावित रहीं। कम्प्यूटर से बनने वाला पर्चा बंद होने से मरीज घण्टों तक इंतजार करते रहे।
बता दें कि रविवार को अस्पताल का अवकाश था। इसलिए इमरजेंसी में मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, लेकिन बिजली गुल होने से अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त थीं। ओपीडी के पर्चे नहीं बन पा रहे थे। पर्चा न बनने से ओपीडी में बैठे डॉक्टर भी यहां वहां घूमते नजर आए। बिजली आने की आस में मरीज पर्चे बनने वाली खिड़कियों में घण्टों इंतजार करते नजर आए। मरीज और परिजन गर्मी और अन्य कामों के लिए परेशान होते रहे। हाथ पंखे के सहारे दिन भर बेहाल होते रहे।
जनरेटर का नहीं दिया कनेक्शेन
जिला अस्पताल के पूरे परिसर में कुल तीन जनरेटर लगे है। लेकिन यह तीनों ही जनरेटर पुरानी बिल्डिंग, सीएमएचओ कार्यालय और सिविल सर्जन कार्यालय तक बिजली देते हैं, जबकि ट्रॉमा सेंटर में जनरेटर से कनेक्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में मरीजों की बिजली गुल होते ही परेशानी बढ़ जाती है। जिला अस्पताल के दो जनरेटरों से प्रसूता महिलाओं के पर्चे बनने वाले कक्ष के साथ अन्य वार्ड कनेक्ट है। मेंटीनेंस के नाम पर चार घण्टे चली कटौती के दौरान भीषण गर्मी से मरीजों का बुरा हाल हो गया। अटेंडर बाजार से हाथ पंखा लेकर पहुंचे, तब दोपहर में समय व्यतीत किया। इस दौरान अस्परताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली।