डेयरी उत्पाद आधारित प्रशिक्षण आज से

भिण्ड, 27 जून। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप भोपाल द्वारा भिण्ड जिले के युवाओं हेतु आधुनिक डेयरी एवं डेयरी उत्पाद आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापनार्थ ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन 28 जून से दो जुलाई तक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण में दुधारू पशुओं की प्रमुख नस्लें, प्रजातियां की पहचान करना, दुधारू पशुओं के चयन की तरीका, आधुनिक डेयरी एवं डेयर उत्पाद प्रबंधन हेतु आधुनिक तरीके से पशु आवास व्यवस्था एवं बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया, पशुओं को आधुनिक तरीके से कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया की जानकारी, पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी साथ ही रोग नियंत्रण की जानकारी, भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं, अनुदान प्रक्रिया की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण की जानकारी, प्रोजेक्ट प्रोफाइल के संबंध में जानकारी, संतुलित पोषण आहार प्रबंधन, पोष्टिक आहार निर्माण प्रक्रिया की जानकारी एवं दुग्ध की गुणवत्ता का मूल्यांकन, टेस्टिंग प्रक्रिया, गांव स्तर पर दुग्ध का प्रसंस्करण कैसे करें, दुग्ध के विभिन्न उत्पाद निर्माण की अत्याधुनिक तकनीक के संबंध में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आप अपना पंजीयन जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा के मोबाइल नं. 7000299686 के माध्यम से भी करा सकते हंै। कार्यक्रम से संबंधित विस्तिृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) के जिला कार्यालय पर भी प्राप्त की जा सकती है।