भिण्ड-गोपालपुरा मार्ग पर बाराकला गांव के पास हुई घटना
भिण्ड, 27 जून। भिण्ड-गोपालपुरा मार्ग पर बाराकलां में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक का सिर फटने से मौत हो गई। मृतक किसी काम से लहार से भिण्ड आया था। काम निपटाकर दोपहर में वह घर के लिए रवाना हुआ, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार लहार निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर भिण्ड आए थे। काम पूरा होने के बाद दोपहर ढाई बजे अपनी बाइक से वापस घर जा रहे थे कि बाराकलां में ऊमरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्कोर मार दी। मनोज के सिर पर हेलमेट नहीं लगा था, इसलिए रोड पर उनका सिर फट गया। आरोपी चालक घटना को अंजाम देकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने युवक को अस्प ताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नब्जा देखकर मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शाम तक मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पीएम के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।