भिण्ड, 09 नवम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर इटावा मार्ग भिण्ड में रविवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की जिला संयोजक सपना सक्सेना उपस्थित रहीं। संचालन रश्मि खटीक ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष नगर मुरैना अंजू शर्मा ने भारत के विकास में महिला की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ऐसी प्रेरणादायी मातृशक्ति का सम्मान किया गया, जो एक संयुक्त परिवार का संचालन करती हैं और जिनके पुत्र-पुत्री देश या समाज सेवा में लगे हैं। सम्मानित होने वाली मातृशक्तियों में शांतिदेवी बरुआ, प्रेमादेवी सोनी, रमन मित्तल और ऊषा शर्मा शामिल थीं। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मातृ शक्ति ने प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें मंच से सम्मानित किया गया। अंत में भाजपा आभा जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में 200 मातृशक्ति उपस्थित रहीं।







