सर्प मित्र ने घर के बेडरूम से पकडा 5 फीट लंबा सर्प, बीहड में छोडा

भिण्ड, 18 अगस्त। सर्प मित्र जग्गू परिहार व इनकी टीम ने शहर के जोशी नगर में स्थित एक घर मे निकले सर्प का रेस्क्यू किया। उन्हें रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि शहर के जोशी नगर में राजू कुशवाह नामक व्यक्ति के घर में सर्प दिखा है। सर्प काफी बडा होने से परिवार के सदस्य दहशत में है।
सूचना पर सर्प मित्र तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्प का रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सर्प मित्र जग्गू परिहार ने इस सर्प को पकडा। यह सर्प करीब 5 फीट लंबा था। यह घर के बेडरूम में मिला। सर्प पकडे जाने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो सर्प मित्र जग्गू विगत 12 वर्ष से सर्प का रेस्क्यू करते चले आ रहे हैं। उनका कहना है कि वह सर्प की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं और लोग सर्प दिखने के बाद उस पर हमला न करें, इसलिए वह सूचना पर सर्प पकडने पहुंचते हैं। सर्प पकडने के बाद वह सुरक्षित ढंग से उसे बीहड में छोड देते हैं। अब तक वह दर्जनों स्थान पर सर्प का सफल रेस्क्यू कर चुके हैं।