– अधिकारियों की बैठक लेकर की आईएसबीटी के संचालन व स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा
– निगमायुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में रहे मौजूद
ग्वालियर, 16 जुलाई। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसो के संचालन को लेकर जो भी जरूरी प्रक्रिया है उन्हें जल्द पूरा करें। साथ ही स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों को भी तय समय सीमा मे पूरा कर उनके रखरखाब और संचालन का प्लान तैयार करवाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित आईएसबीटी से बसों के संचालन और स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण किए गए कार्यों के रख-रखाब और संचालन सहित अन्य कार्यों की भी विस्तार से समिक्षा की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित नगर निगम, स्मार्ट सिटी, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस से अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आईएसबीटी से बसों के संचालन व इसके रख-रखाव की योजना की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही इसको शुरू करने के लिए विभिन्न शुरुआती व्यवस्थाओं के बिन्दुओ पर भी चर्चा कर जरुरी दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएसबीटी का लोकापर्ण हो चुका है और इसके रखरखाब और संचालन के लिए भी ऐजेंसी आ चुकी है। जिससे अब यहां से बसो का संचालन आरम्भ किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईएसबीटी से बसो के संचालन को सूचारु करने के लिए सभी जरूरी प्रावधानों को जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आईएसबीटी पर रखरखाब संबंधित मेन पावर को जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए। वही पुराने बस स्टेण्ड को डिनोटिफाइड कराने की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने शुरुआत मे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मुरैना मार्ग से जाने वाली यात्री बसो को बस ऑपरेटरों से बैठक कर आईएसबीटी से चलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आरटीओ को इसके लिए पुराने परमीट को संशोधन करने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित किया कि आईएसबीटी पर जरूरी सेवाओ जैसे हैल्प डेस्क, चिकित्सीय सहायता, पुलिस सहायता केन्द्र सहित अन्य सेवाओं को फक्शनल किया जाए। बैठक में आईएसबीटी से बसों के रूट प्लान को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उनके क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं सहित प्रगतिरत व पूर्ण हो चुके कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा की परियोजना पर चर्चा करते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस व नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर शहर के ऐसे स्थलों का चयन किया जाए जहां इन कैमरों का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने शहर के ऐसे स्थल जहां लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है। छात्राओं के होस्टल, कॉलेज इत्यादि क्षेत्रों की भी जगह चिन्हित कर कैमरे लगाने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है, वहां कैमरे लगाए जाएं।
बैठक में कलेक्टर चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा प्रगतिरत कार्यों जैसे- द्वार, ऑल्ड नगर निगम बिल्डिंग, इण्ड्रस्ट्रियल म्यूजियम, एमएलसीपी सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की और इन कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो भी कार्य प्रगतिरत हैं और जल्द ही पूर्ण होने वाले हैं। उनके रख-रखाब और संचालन को लेकर अभी से रूपरेखा तैयार की जाए। ताकि भविष्य में उनका बेहतर संचालन हो सके।
बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने स्मार्ट सिटी के फण्ड से नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन कार्यों के संचालन और रख-रखाव को लेकर किए जाने वाले प्रावधानों में हर तकनीकी पहलु को अच्छे से देखकर तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के अंत में स्मार्ट सिटी द्वारा नए कार्य जो लिए जा सकते है, उसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को बेहतर प्लान तैयार करके दिखाने के लिए निर्देशित किया गया।