– मौ थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 14 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए गए थे। एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में मौ थाना पुलिस ने छैकुरी रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास से एक व्यक्ति को 315 बोर कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मौ थाना पुलस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छैकुरी रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बारदात की नियत से खडा है। तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेरा ंबदी करके पकडा और तलाशी ली तो कमर में दाहिने तरफ 315 बोर का कट्टा खुरसे तथा बांई जेब में एक जिन्दा राउण्ड रखे मिला। जिसके संबंध में कोई बैध दस्तावेज न होने से मौके पर समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर जब्ती पत्रक तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार उसके विरुद्ध अपराध क्र.157/2025 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में मौ थाना निरीक्षक रघुवीर सिह मीणा, सउनि मुन्नासिंह सिकरवार, आरक्षक अरविन्द सिंह, पदम सिंह, शत्रुघन सिंह गुर्जर, पंकज शुक्ला, व्हीडीएस वीरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।