गुम हुई 8 साल की बच्ची को देहात पुलिस ने किया दस्तयाब

भिण्ड, 14 जुलाई। देहात थाना इलाके के दुर्गानगर जामना रोड से गुम हुई 8 साल की बच्ची को थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान के दौरान तीन घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 10 बजे को दुर्गा नगर निवासी संजीव सविता की पत्नी ने देहात पुलिस को बताया कि उसकी आठ साल की घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो मिल नहीं रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए देहात थाना प्रभारी मुकेश कुमार शाक्य ने एक टीम गठित की। उक्त टीम ने गुम बालिका को तीन घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया।