विरोध करने पर चुप रहने और चेकअप का हिस्सा बताया, मामला दर्ज
ग्वालियर, 07 मई। थाटीपुर थाना क्षेत्र के नितिन नगर में इलाज कराने गई एक महिला से डॉक्टर ने चेकअप के बहाने छेडखनी कर दी। पीडित महिला ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर एक झोलाछाप है।
जानकारी के अनुसार सिरोल रोड के हुरावली निवासी 30 वर्षीय महिला पिछले कुछ समय से बुखार और सिरदर्द से परेशान थी। उसका इलाज थाटीपुर के नितिन नगर में डॉ. रमाशंकर शर्मा के क्लीनिक में चल रहा था। कुछ दिन आराम मिलने के बाद दोबारा बुखार आने पर वह मंगलवार शाम को अपने बहनोई के साथ क्लीनिक गई थी। डॉक्टर ने चेकअप करने बाद दवा लिख दी। महिला का बहनोई दवा लेने मेडिकल स्टोर चला गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर चेक करने के बहाने उसे अंदर बुलाया और स्टेथोस्कॉप की आड में उसके निजी अंगों को छूने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो डॉक्टर ने चुप रहने और यह सब चेकअप का हिस्सा होने की बात कही।
पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई
महिला का बहनोई जब दवा लेकर लौटा, तब डॉक्टर ने उसे छोड दिया। इसके बाद महिला घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। मामले का पता चलते ही पति उसे लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।
भागने से पहले डॉक्टर गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत क्लीनिक पहुंची और डॉक्टर को हिरासत में ले लिया, जिससे पहले कि वह भाग पाता। इस मामले में थाटीपुर थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।