कलेक्टर ने सपत्नीक अनाथ बेटी की शादी की रस्में निभाई, किया कन्यादान

बोले- समाज में जो गरीब, पीडित, शोषित हैं, उनका सहयोग करना ही मानवता है

भिण्ड, 06 मई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लहार के मझतौरा मुहल्ले में रहने वाली एक अनाथ बेटी वर्षा का कन्यादान किया और अपनी पत्नी के साथ शादी की सभी रस्में अदा की। उन्होंने कहा कि वर्षा अनाथ नहीं है, वह हम सबकी बेटी है। समाज में जो गरीब, पीडित, शोषित हैं, उनका सहयोग करना ही मानवता है।
जिले के लहार के मझतौरा मोहल्ले में रहने वाली वर्षा दोहरे के पिता लालता प्रसाद दोहरे की मौत करीब चार साल पहले हो गई थी। इसके बाद दो साल पहले मां का भी निधन हो गया। लगभग एक महीने पहले बडे भाई हाकिम दोहरे की भी सडक हादसे में मौत हो गई। इसके बाद वर्षा पूरी तरह अनाथ हो गई थी और अपने मौसी-मौसा के साथ रह रही थी।


जब यह खबर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तक पहुंची तो उन्होंने मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए वर्षा की शादी में कन्यादान करने का संकल्प लिया। सोमवार रात करीब 11 बजे वे अपनी पत्नी रुचि श्रीवास्तव के साथ विवाह समारोह में पहुंचे और करीब डेढ घण्टे तक मौजूद रहकर शादी की रस्मों में भाग लिया। कलेक्टर ने न सिर्फ कन्यादान की रस्म निभाई, बल्कि शादी में आए मेहमानों को भोज भी कराया। साथ ही वर-वधू को उपहार भेंट कर उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।