क्लीन गोहद ग्रीन गोहद विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 29 मार्च। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा संचालित सेवार्थ पाठशाला गोहद में क्लीन गोहद ग्रीन गोहद अर्थात स्वच्छ और हरा भरा गोहद तथा जल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में आधा सैकडा बच्चों ने सहभागिता की और अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। चित्र बच्चों में अंतर्निहित प्रतिभा के प्रगटीकरण का एक सशक्त माध्यम होते हैं। विज्ञान कहता है कि एक चित्र 1000 शब्दों के समकक्ष होता है। चित्र बहुत कुछ कहते हैं, चित्र समाज और राष्ट्र का दर्पण होते हैं। इस उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी गोहद पराग जैन और विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने की।
अपने उद्वोधन में एसडीएम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं की प्रासंगिकता का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जीवंत बनाते हैं। उन्होंने पाठशाला से आग्रह किया कि इस तरह की और गतिविधियां हमारे गोहद तहसील परिसर में संपन्न करवायें। बच्चों ने उल्लास और आनंद के वातावरण में ज्ञान अर्जन किया। प्रतियोगिता चार समूह में संपन्न करवाई गई। प्रथम समूह कक्षा 1, 2, द्वितीय समूह -कक्षा 3, 4 और 5, तृतीय समूह कक्षा 6 और 7 तथा चतुर्थ समूह कक्षा 8, 9 और 10 के बच्चों से बनाया गया था। प्रत्येक समूह से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शैक्षणिक सामग्री तथा बस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल अहिरवार तथा आभार प्रदर्शन राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पाठशाला कार्यकारिणी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, अमित पांडे, जगदीश गुप्ता, मीनू अग्रवाल तथा स्थानीय संचालक पाठशाला राहुल शर्मा, विजय नरवरिया सहित अनेक पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।